जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डायरेक्टर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट सरायकेला खरसावां के दिनेश रंजन, सम्मानीय अतिथि पारूल सिंह (झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) विद्यालय के संस्थापक शंभु नाथ महतो, चेयरमैन सुखदेव महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन जे राजेश, समस्त शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उत्सव का श्रीगणेश किया गया. उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखें. वर्ष 2022-23 क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया…
Author: Campus Boom
जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के पठन-पाठन के साथ ही उन्हें नयी तकनीक के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों की ओर से उन्हें एआई, चैटजीपीटी और बिंग एआई समेत कई अन्य तकनीकी जानकारी दी गयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है, इससे जुड़ी जानकारी भी दी गयी. इसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों में वैष्णवी कलंत्री, ईशज्योत सिंह, मोहित सिंह, निहिल वर्मा, वेदिका मूंदड़ा, प्रिय देवव्रत सिंह, संकेत गोसावी और सर्वेश टोर्का समेत अन्य…
जमशेदपुर. टेल्को टीआरएफ नगर स्थित वैली व्यू स्कूल का 35वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रेष्ठा सरकार और पुरुष वर्ग में प्रणय को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएच उस्मानी (डीजीएम, पी एंड ए, टीआरएफ लिमिटेड) साथ में प्रमोद कुमार (असिस्टेंट मेनेजर, एचआर टीआरएफ लिमिटेड), के उमा (प्रबंधक एसएमसी ), प्रधानाचार्य अलका अरविंद कुमार उपस्थित रही. मार्च पास्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्य अतिथि ने मीट की शुरुआत की घोषणा की. मुख्य अतिथि एमएच उस्मानी ने कहा कि सफलता उन्हें मिलती है…
जमशेदपुर. ग्रेजुएट कॉलेज के डिपार्मेंट आफ जूलॉजी में स्नातक छठे सेमेस्टर की तीन छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर बीणा सिऺह प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत ही सफलता की कुंजी है साथी उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की. दूसरे तथा चौथे सेमेस्टर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में एचओडी प्रणति प्रभा ,फरजाना तथा डॉक्टर मेनका सिसोदिया भी उपस्थित थी.
भुवनेश्वर/जमशेदपुर. यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (YATS) 2023 के 17वें संस्करण के शीर्ष 5 विजेताओं को आज ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर, ओडिशा के पठानी सामंत तारामंडल (पीएसपी) में सम्मानित किया. ओडिशा सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत संचालित पीएसपी के सहयोग से टाटा स्टील द्वारा आयोजित, याट्स के इस संस्करण में राज्य के 30 जिलों के 80,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. पुरस्कार समारोह में अशोक चंद्र पांडा, मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक उद्यम, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता, ओडिशा सरकार, चित्रा अरुमुगम, आईएएस, प्रधान सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डॉ. येद्दुला…
जमशेदपुर. विवेक विद्यालय की 33वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने बैलून छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश कुमार त्रिपाठी (जमशेदपुर जिला स्पोर्ट्स आफिसर) डॉक्टर हसन मलिक, सरिता कुमार, ज्योति बट्टू और रौनक मिश्रा, विद्यालय प्रबंध- समिति के सचिव अंकुर सिन्हा, सभी अभिभावकगण और विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह उपस्थित थे. समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ने उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए…
जमशेदपुर. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बुधवार को खेले गए कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज ने एबीएम कॉलेज को हराकर सेमिफाईनल में प्रवेश किया. टाॅस जीतकर एबीएम कॉलेज ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर उसकी शुरूआत काफी खराब रही. पूरी टीम महज 11 ओवर 57 रन पर ऑल आउट हो गई. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के रोशन कुमार ने 7 रन देकर चार विकेट एवं राहुल कुमार सिंह ने 8 रन देकर चार विकेट हासिल किया. एबीएम कॉलेज के तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभम कुमार ने 35 रन टीम के लिए जोडे़.…
जमशेदपुर. पांच दिवसीय कोल्हान विश्वविद्वयालय इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-2024 का शुभारंभ मंगलवार को जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्वयालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप हसन इमाम मलिक मैनेजर स्पोर्टस डिवीजन टाटा स्टील, विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्वयालय के वित पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमर सिंह, समेत विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि खेल वर्तमान समय में लोगो के शरीर को स्वस्थय रखने के साथ ही…
जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ समेत देश की करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट में इस वर्ष रिकार्ड छात्र-छात्राओंने आवेदन किया है. आवेदकों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में 40% की वृद्धि दर्ज की गई. जैट 2024 के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 135,000 है. पिछले कुछ वर्षों में जैट के रजिस्ट्रेशन में संख्या के लिहाज से यह अभूतपूर्व वृद्धि है. जैट 2024 का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को शुरू हुआ और 10 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुआ. जैट के संयोजक प्रोफेसर राहुल शुक्ला ने कहा कि “जैट हमेशा विविधता का समर्थक रहा है, और हमारे परीक्षण का…
जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर 2006 के (2023-2026) के नए अध्यक्ष संजीव भारद्वाज चुने गए हैं जबकि महासचिव पद पर विकास श्रीवास्तव को चुन लिया गया. इसी तरह उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए दैनिक हिंदुस्तान के राकेश सिंह एवं द टाइम्स भारत के सुमित कुमार झा, सह सचिव (दो) पद के लिए दैनिक जागरण के अमित तिवारी एवं दैनिक उदितवाणी के वेद प्रकाश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष (एक पद) के लिए न्यूज टाइम्स के गंगाधर पांडे उर्फ मनमन पांडेय चुने गए.अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजीव भारद्वाज ने 61 मत हासिल किया और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मल प्रसाद को 35 मतों के…