जमशेदपुर.
महिलाओं द्वारा संचालित संस्था “नारी शक्ति” की ओर से भालूबासा मिष्टी इन होटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जुगसलाई विस के विधायक मंगल कालिंदी, समाजसेवी मनजीत आनंद, मिताली बोस, तरुण दे, समंतो कुमार, गोरा दा, सुभांकर चैटर्जी, मनोज सरकार उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत त्रियाशा सरकार ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर की. शिल्पी लोध ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने दिया. पियाली चक्रबर्ती व तापती सिन्हा ने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गीत पर नृत्य और पियाली चक्रबर्ती, शुक्ला बनर्जी अन्य ने गीत प्रस्तुत किए.
अपर्णा गुहा ने संस्था की पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया. बांग्ला भाषा को विधानसभा सत्र में रखने के लिए विधायक मंगल कालिंदी को बंग समाज द्वारा सम्मानित किया गया.
बुलबुल घोष ने गेम कंडक्ट किया. मौके पर 65 स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सोनाली मित्र, सुजाता भौमिक, रत्ना पात्र, राजेश्री चटर्जी, नीता सरकार, पिंकी मुखर्जी, कोयल बनर्जी, शर्मिष्ठा सरकार, मीता घोष, जुली सरकार, दीपाली सरकार, सुष्मिता गांगुली, अर्पिता कर अन्य उपस्थित थे.