विशाखापत्तनम.
ईस्ट कोस्ट रेलवे वीमेंन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (ECORWWO) की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत ट्रेन की सभी महिला क्रू मेंबर का अभिनंदन किया गया. ईस्ट कोस्ट रेलवे वीमेंन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, वाल्टेयर डिवीजन ने सभी महिला लोको पायलट के साथ ट्रेन नंबर 08504 विशाखापत्तनम-भवानीपत्तनम पैसेंजर का संचालन किया.
ECORWWO वाल्टेयर की अध्यक्ष मंजूश्री प्रसाद ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रीति राणा के साथ विशाखापत्तनम स्टेशन पर ट्रेन संचालन, रखरखाव और वाणिज्यिक कर्तव्यों को सफलतापूर्वक करने के लिए पूरी महिला टीम को सम्मानित किया. उपाध्यक्ष मधुस्मिता साहू, कविता गुप्ता, संयुक्त सचिव संयुक्ता और सदस्य इस मौके पर उपस्थित थी.
सभी महिला टीम का नेतृत्व विशाखापत्तनम स्टेशन प्रबंधक ए अरुणा श्री ने किया. लोको पायलट के रूप में ट्रेन का संचालन झांसीरानी ने किया. सह-पायलट के रूप में साधना कुमारी और के श्री राम्या ट्रेन मैनेजर के रूप में मौजूद थी. ट्रेन की बोगियों का रखरखाव विशाखापत्तनम कोच रखरखाव डिपो में सभी महिला बोगी रखरखाव टीम द्वारा किया गया था.
झांसीरानी टिकट चेकिंग स्क्वायड के साथ थी, हाल ही में इस दस्ते को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीआरएम सौरभ प्रसाद ने रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया था.
नोट : झारखंड बिहार के पहले एजुकेशनल न्यूज़ पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
https://chat.whatsapp.com/FpdcXGGEK12Fax4lwPgZGL
इस नंबर पर दे सूचना.
8083757257
ईमेल आईडी
[email protected]