- स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज, सालबनी में किया गया सम्मानित
जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज, सालबनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खुशबू ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. बीएड कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अभिषेक नाग ने अंग वस्त्र देकर एवं चेयरमैन सुब्रत कुमार विश्वास ने पुष्पगुच्छ देकर खुशबू ठाकुर का स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समाज के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उन्होंने प्रेरणा स्रोत कहा कि, यह वैश्विक उत्सव महिलाओं के अधिकारों की दिशा में हुई प्रगति एवं समानता के समर्थन का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में स्त्री एवं पुरुषों के समान अधिकार के लिए शिक्षा अति आवश्यक है. साथ ही वहां उपस्थित सभी शिक्षिकाओं से उन्होंने आग्रह किया कि समाज में बदलाव लाने के लिए हमें आगे आना होगा तभी हम एक शिक्षित एवं स्वस्थ समाज की बुनियाद रख पाएंगे.
नोट : झारखंड बिहार के पहले एजुकेशनल न्यूज़ पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/FpdcXGGEK12Fax4lwPgZGL
इस नंबर पर दे सूचना.
8083757257
ईमेल आईडी
[email protected]
फेसबुक से जुड़े.
https://www.facebook.com/campusb00m?mibextid=ZbWKwL