जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में इंटर स्कूल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के लगभग विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता 3 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी.
इस प्रतियोगिता का प्रसंग “प्रकृति और मानव” था. बच्चों ने चित्रांकन के माध्यम से अपने अपने तुलिकाओं में रंग भरे तथा प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाया. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन से आज की नई पीढ़ी को प्रकृति के प्रति उदार होने तथा इसका संरक्षण करने एवं प्रकृति के प्रति अपने मौलिक दायित्व के निर्वाहन करने के प्रति जागरूक करने का संदेश पहुंचाया गया
विवेक विद्यालय निरंतर न केवल अपने विद्यालय के विद्यार्थियों बल्कि अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सभी के लिए एक मंच प्रदान किया है. आने वाले समय में भी विवेक विद्यालय सभी के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा जिससे समाज के लोगों के बीच सकारात्मक विचारधारा का प्रसार हो सके.
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया एवं सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. विद्यालय के सभागार में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.