- मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एकेडमिक डेवलपमेंट में उपयोगिता पर आयोजित था प्रशिक्षण
- शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण
- नई शिक्षा नीति को ध्यान में रख कर किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
वर्तमान में जिस तरह से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन में अपनी जगह बनाते जा रहा है. इससे इसके भविष्य में बढ़ती उपयोगिता की संभावना भी बढ़ती जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर सेक्टर के कार्य में अपनी जरूरत को प्रभावी ढंग से रखने में सफल है. मानव जनित इस विज्ञान और तकनीक मनुष्य के काम को न केवल आसान बना रहा है बल्कि मनुष्य की जगह भी ले रहा है. एआई का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग, प्रभाव व जरूरत पर मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एकेडमिक डेवलपमेंट विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ भी शामिल हुए. कोलकाता से आए एक्सपर्ट ने इन पांच दिनों में एआई से न केवल रु ब रु कराया बल्कि यह किस तरह से शिक्षा और शिक्षा पद्धति को आसान बना सकता है, उसे भी बताया. पूरी तरह से तकनीकी सत्र में आधारित इस प्रशिक्षण में एक्सपर्ट डॉ सरोज कुमार ने एक एक पहलू पर जानकारी दी.
रिसोर्स पर्सन डॉ सरोज कुमार और इंजीनियर शिव दास दत्ता ने इस प्रशिक्षण में इंटरेक्शन, फन एक्टिविटीज और असाइनमेंट्स को शामिल करते हुए दिलचस्प बनाए रखा. शिक्षकों ने भी पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण में हिस्सा लिया, समझा और प्रैक्टिकल किए.
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर किया गया. यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटर सौम्य दीप, अदिति द्वारा उठाया गया एक भविष्योन्मुखी कार्यक्रम था, जिसका लाभ स्कूल के दिन प्रतिदिन की शिक्षा पद्धति में मिलेगा. इसकी मदद से शिक्षा सहज होने के साथ बहुत इंटरएक्टिव और एक्टिविटी बेस्ड हो जाएगी जो कि एनईपी के गाइडलाइन के अनुरूप है.
नोट : झारखंड बिहार के पहले एजुकेशनल न्यूज़ पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/FpdcXGGEK12Fax4lwPgZGL
इस नंबर पर दे सूचना.
8083757257
ईमेल आईडी
[email protected]
फेसबुक से जुड़े.
https://www.facebook.com/campusb00m?mibextid=ZbWKwL