जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उपलक्ष्य में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वीमेन सेल की ओर से विवेकानंद सभागार में महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
मुख्य अतिथि स्त्रिरोग विशेषज्ञ डॉ बनिता सहाय, आइक्यूएससी की कोर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा, आर्ट एंड कल्चरर की कोर्डिनेटर डॉ अंतरा कुमारी, वीमेंस सेल की कोर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थी.
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि आज महिलाए किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है. उनके द्वारा समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाने का हर संभव सहयोग करने के साथ ही उनको सम्मान की दृष्टि से देखे. एक बेहतर समाज के निर्माण में महिलाओं को काफी योगदान रहा है.
डॉ बनिता सहाय ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहना चाहिए क्योंकि पूरे घर के साथ ही समाज की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होता है. एक स्वस्थय महिला ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशु श्रीवास्तव और डॉ अनिता सिंह ने किया जबकि पूरे कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सफल बनाने में महाविद्यालय के महिला सेल की कोर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन का अहम योगदान रहा है.
इस अवसर पर डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ किरण दुबे, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ भारती, डॉ पुष्पा तिवारी, डॉ रूचिका तिवारी, डॉ अरूणा वर्मा, डॉ प्याली विश्वास, डॉ पूनम कुमारी, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ शोभा देवी समेत काफी संख्या में महिला शिक्षक उपस्थित थी.
नोट : झारखंड बिहार के पहले एजुकेशनल न्यूज़ पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
https://chat.whatsapp.com/FpdcXGGEK12Fax4lwPgZGL
इस नंबर पर दे सूचना.
8083757257
ईमेल आईडी
[email protected]