- शहर के कलाकारों ने लांच की ‘ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाई’ का पोस्टर
- झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन दी है आवाज, महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर होगा रिलीज
जमशेदपुर.
भारत को विश्व कप में नंबर वन की पहचान दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन (7 जुलाई) को खास बनाने के लिए जमशेदपुर के गीत-संगीत कलाकार तैयारी कर रहे है. सावन और धोनी के संगम को गीत में जगह दी जा रही है. इस वीडियो एलबम के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से गीतकार व गायक यह प्रार्थना करेंगे कि वे माही को एक बार फिर से विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाए ताकि माही की टीम विश्वकप पर विजयी पताका लहरा कर देश को नई बुलंदियों पर एक बार फिर से पहुंचा दें. गीत निर्माण को लेकर आज जमशेदपुर स्थित किनन स्टेडियम के सामने वीडियो एलबम का पोस्टर लांच किया गया. यह वही किनन स्टेडियम है जिसके मैदान में प्रैक्टिस कर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और ख्याति प्राप्त किये. यह एतिहासिक स्टेडियम धोनी के जीवन में काफी महत्व रखता है वे भी इसे अपनी क्रिकेट का स्कूल मानते हैं. ऐसे में इस स्टेडियम के पवेलियन से उनके ही ऊपर तैयार होने वाले वीडियो एलबम का पोस्टर लांच करन भी एक एतिहासिक पल है. वीडियो एलबम निर्माण से जुड़े लोगों ने इसकी सफलता की कामना की है.
इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है. उन्होंने कहा कि धोनी पर पहली बार इस तरह का एल्बम बन रहा है जिसमें भक्त भगवान शिव से गुहार लगा रहे हैं कि ‘ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाई’. गीत के बोल काफी शानदार है. उम्मीद है रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाएगी. अजीत अमन ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इस गीत को खुद धोनी रिलीज करें. अगर, वे उपलब्ध नहीं हो पाएं तो उनकी मां, पिता या फिर भाई से संपर्क किया जाएगा. इस गीत में कई नई चीज देखने को मिलेगी, जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा. इस गीत को बिहार व झारखंड के कलाकार मिलकर तैयार कर रहे हैं. फिलहाल इसकी रिकार्डिंग चल रही है. जल्द ही जमशेदपुर में इस गीत की शूटिंग होगी. अजीत अमन ने बताया कि सावन में ही माही का जन्मदिन भी है. वहीं, क्रिकेट वर्ल्ड कप भी सामने है. इन तीनों चीज को ध्यान में रखकर इस गीत को तैयार किया गया है.
आईटी इंजीनियर ने निर्माण में किया सहयोग
वीडियो एल्बम के निर्माण में नेहीश सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने इससे पहले रतन टाटा पर बने वीडियो एलबम ‘ भारत रत्न -2 में भी निर्माता के भूमिका में थे. इसके अलावा शिक्षक आलोक राज सिंह, उड़ान स्टडी सेंटर, शंकर झांकी, उदय मूवीज ने सहयोग किया है.
वीडियो में काम करने वाले कलाकार
निर्माता : अवनीश श्रीवास्तव
गायक : अजीत अमन
निर्देशक : उदय साहू, मनोज पांडे, महेंद्र कुमार
गीत : राहुल पांडे
संगीत: शरविंद मल्हार
स्टोरी : अमित तिवारी
सहयोग : आलोक राज सिंह, शंकर झांकी,
कलाकार : अजीत अमन, आरती, पल्लवी कौर, मुश्कान, शंकर झांकी एंड टीम।