जमशेदपुर.
महिलाओं द्वारा संचालित कोलकाता की प्रसिद्ध बुटीक “एनिग्मा” की ओर से शनिवार से 5 सितंबर तक प्री पूजा प्रदर्शनी की शुरुआत साकची बंगाल क्लब में की गई है. प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी पूरबी घोष ने फीता काटकर किया. पूरबी घोष ने संस्था द्वारा महिलाओं को दी जा रही ऐसे प्लेटफार्म की सराहना की. संस्था की प्रमुख एलिट्रा सिन्हा मुखर्जी ने बताया कि जमशेदपुर में दसवीं बार प्रदर्शनी का आयोजन बंगाल क्लब में किया जा रहा है. प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है. प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के बेहतरिन कारीगरों द्वारा तैयार लेडिस कलेक्शन साड़ी, कुर्ति, आभूषण, मेन्स कनेक्शन अन्य को रखा गया है. प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के 25 लोगो ने स्टॉल लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विशेष छूट का ऑफर भी रखा गया है.