जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में बच्चों का उत्साह काफी बेहतर है. आप सभी बच्चों की इंट्री आपकी गंभीरता और विषय व समाज के प्रति आपके जिम्मेदार सोच को दर्शा रही है. आज का यह लेख पर्यावरण विषय पर है. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा छह की छात्रा अपर्णा कुमारी ने पर्यावरण की भूमिका और उसके महत्व को अपने लेख में प्रमुखता से रखा है. कम शब्दों में अपर्णा ने गागर में सागर भरने की तरह अपनी बातों को लिखा है. पढ़े अपर्णा का यह लेख.
Name – Aparna Kumari
Class – VI B
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur
नोट: अगर आप भी कैंपस बूम के इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. देर किस बात की बस कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं. अपनी लेख, कविता, चित्रकारी के साथ अपना नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल/वाट्सएप नंबर और अपनी एक तस्वीर जरूर भेजे. 10 मई से 10 जून तक इंट्री स्वीकार होगी. उसके बाद मिली इंट्री को स्वीकार करने पर विचार किया जायेगा.