जमशेदपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुमंडल को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति साल में कम से कम पांच पेड़ आवश्य लगाएं. इस मौके पर डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व डालसा कर्मी मौजूद रहे. पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात प्रधान जिला जज ने मन का मिलन पखवाड़ा अभियान के तहत जागरुकता मोबाइल वैन को हरि झंडी दिखाकर पटमदा रवाना किया.
Author: Campus Boom
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल सह कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय मनोज कुमार ने पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया और अपी की. कार्यक्रम में उपायुक्त सिंहभूम अनन्य मित्तल भी उपस्थित रहें व उन्होंने भी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का उत्साह वर्धन किया. पर्यावरण की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित होकर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, छात्र…
जमशेदपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बालीगुमा में करम आंखड़ा में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की अगुआई में जामुन और अमरुद का पौधा लगाया गया. मौके पर दीपक रंजीत ने बताया मैं अपने घर में हर साल 200-300 आम, अमरुद, जामुन, कुसुम, केंदु का पौधा उगाते है और मानसून के समय लगाते है. उन्होंने कहा कि पर्यवाराण संतुलन बने रहे यही हमलोगों का उदेश्य है. मौके पर दीपक रंजीत, लखु तंतुबाई, राजकिशोर, गौतम महतो, लक्ष्मण प्रसाद, राधेश्याम गोप, लखिंद्र तंतुबाई अन्य लोग उपस्थित थे.
जमशेदपुर. सरायकेला खरसावां के चांडिल ब्लॉक के डाेबो के गौरी गांव में पर्यावरण दिवस के मौके पर सनलाइट संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के सदस्यों ने गांव के बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाले और सभी को पर्यावरण के महत्व व संरक्षण का संदेश दिया. साथ पक्षियों को संरक्षित करने का संदेश दिया गया. मौके पर मौजूद डॉ विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी पृथ्वी और पर्यावरण की संरचना इसी तरह प्रकृति ने की है कि मानव जीवन के लिए जल, जंगल, जमीन, पशु पक्षी सभी का अपना अपना महत्व है. मौके पर…
जमशेदपुर. सरायकेला खरसवां प्रखंड के गम्हरिया स्थित जगन्नाथपुर के नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों ने नाटक, कविता, भाषण की प्रस्तुति से संरक्षण का संदेश दिया. पर्यावरण पर आधारित नाटक के माध्यम से बच्चों ने कट रहे पेड़ और जंगल की स्थिति को दर्शाया, इस नाटक को शिक्षक, स्कूल कमेटी और अतिथियों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के निदेशक डॉ मानव कुमार प्लाजा, डॉ योगेंद्र प्रसाद, राधे श्याम ट्रस्ट के सचिव डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, स्कूल की प्रिंसिपिल अनामिका श्रीवास्तव, शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे. स्कूल परिसर में लगाये गये पौध…
जमशेदपुर. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता दिवस मनाया गया व पौधरोपण किया गया. महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सभी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष, डॉ राजेद्र भारती, डॉ बीबी भूइयां, डॉ अनुपम, डॉ ज्ञानती कुमारी प्रसाद ने संबोधित किया. प्राचार्य डॉ पीयूष ने पर्यावरण सकंट के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए कहा कि आज समस्त धरती और उस पर आश्रित मानव सहित समस्त जीव जतुंओ प्रकृति पेड़ -पौधो सभी का आस्तित्व खतरे में हैं. अंधे औद्योगिक विकास और…
जमशेदपुर. पर्यावरण दिवस के मौके पर एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के मेडिसिनल गार्डेन में 11 मेडिसिनल पौधे लगाये गये. 10 अन्य पौधे भी कैंपस में लगाये गये. महविद्यालय के शिक्षक, शिक्षेतार कर्मचारी व विद्यार्थियों ने एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में विभिन्न तरह के 21 पौधे लगाये गए. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बेरेलिया, डॉ अशोक कुमार झा, नितिन कुमार उपस्थित थे. परिसर में बरौनियां, बासक, कड़ी, अशोक, एलोविरा, तुलसी, सदाबहार, नीम, करंज, महोगनी अन्य पौधे लगाये गये. इस अवसर पर प्रो बिनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, मोहन साहू,…
जमशेदपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज बर्मामाइंस दास बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में आदर्श सेवा संस्थान की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 10 अलग अलग स्लम बस्तियों से आये बच्चों ने हिस्सा लिया. बगैर चित्रकारी और पेंटिंग का प्रशिक्षण लिए इन बच्चों की प्रतिभा देखते ही बन रही थी. इन बच्चों ने न केवल अच्छी तस्वीर उकेरी बल्कि पर्यावरण की स्थिति, कारण, निवारण को भी कूची और रंगों से प्रदर्शित करने का बखूबी प्रयास किया. जीवंत तस्वीरों से बच्चों ने रंगों से कागज में जान डाल दी, सोचने पर किया मजबूर प्रतियोगिता में…
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित श्री नाथ पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह सीसीए ग्रुप की कोऑर्डिनेटर्स प्रवीण अरोड़ा शिक्षक- शिक्षिकाएं व कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राएं उपस्तिथ हुए. स्वास्थ्य पर्यावरण को बनाए रखने के लिए वृक्षों की अहम भूमिका होती है विद्यालय परिसर में चेयरमैन के हाथों पौधों का रोपण किया गया. साथ ही प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पौधा रोपकर इस दिवस को सार्थक बनाया. चेयरमैन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि यह दिवस पर्यावरण…
जमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के तीनों सत्र के विद्यार्थियों और शिक्षको के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज के कैंपस में 50 पौधे लगाए गए और सब ने वचन लिया कि इसे सुरक्षित रखेंगे, विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि सभी लोग पौधों में रोजाना पानी देंगे. पर्यावरण के अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार व गेस्ट फैकेल्टी शिक्षक डॉ केके शुक्ला, डॉ अंजू , राजू भगत ,विनोद निधि और विद्यार्थियों की तरफ से अमर तिवारी,गौरी ओझा, जयशंकर, प्रेम,सपना, अभिषेक, विकास अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.