जमशेदपुर.
सरायकेला खरसावां के चांडिल ब्लॉक के डाेबो के गौरी गांव में पर्यावरण दिवस के मौके पर सनलाइट संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के सदस्यों ने गांव के बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाले और सभी को पर्यावरण के महत्व व संरक्षण का संदेश दिया. साथ पक्षियों को संरक्षित करने का संदेश दिया गया. मौके पर मौजूद डॉ विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी पृथ्वी और पर्यावरण की संरचना इसी तरह प्रकृति ने की है कि मानव जीवन के लिए जल, जंगल, जमीन, पशु पक्षी सभी का अपना अपना महत्व है. मौके पर प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने की अपील की गयी. कार्यक्रम में पर्यावरण विषय पर नुक्कड़ भी किया गया. कार्यक्रम में रंजीत कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश सिंह, रवि, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण नंदा उपस्थित रहे.