जमशेदपुर.
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता दिवस मनाया गया व पौधरोपण किया गया. महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सभी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष, डॉ राजेद्र भारती, डॉ बीबी भूइयां, डॉ अनुपम, डॉ ज्ञानती कुमारी प्रसाद ने संबोधित किया. प्राचार्य डॉ पीयूष ने पर्यावरण सकंट के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए कहा कि आज समस्त धरती और उस पर आश्रित मानव सहित समस्त जीव जतुंओ प्रकृति पेड़ -पौधो सभी का आस्तित्व खतरे में हैं. अंधे औद्योगिक विकास और आधुनिक नगरीय जीवन-शैली के कारण जंगल कट रहे हैं. धरती का पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन टूट रहा है जिसका परिणाम ग्लोबल वॉर्मिंग के रूप में हमारे समक्ष है. अतएव समग्र समेकित विकास योजना को अपनाना होगा जिसमें प्रकृति की रक्षा करनी होगी और उसके साथ द्वंद्वात्मक संबंध के बजाय दोस्ताना संबंध विकसित करना होगा, तभी धरती का भविष्य सुरक्षित रह पायेगा.