जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज बर्मामाइंस दास बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में आदर्श सेवा संस्थान की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 10 अलग अलग स्लम बस्तियों से आये बच्चों ने हिस्सा लिया. बगैर चित्रकारी और पेंटिंग का प्रशिक्षण लिए इन बच्चों की प्रतिभा देखते ही बन रही थी. इन बच्चों ने न केवल अच्छी तस्वीर उकेरी बल्कि पर्यावरण की स्थिति, कारण, निवारण को भी कूची और रंगों से प्रदर्शित करने का बखूबी प्रयास किया.
जीवंत तस्वीरों से बच्चों ने रंगों से कागज में जान डाल दी, सोचने पर किया मजबूर
प्रतियोगिता में अधिकतर 10 से 16 आयु वर्ष के ही थे. कुछ ही 18 आयु वर्ष के थे. लेकिन सभी की चित्रकारी कला व उनकी सोच किसी बड़े और प्रशिक्षित व्यक्ति से कम नहीं थी. पर्यावरण संरक्षण दिवस के दिन आयोजित इस प्रतियोगिता के विषय को बच्चों ने कितनी गंभीरता से समझा था यह उनके द्वारा बनायी पेंटिंग में साफ झलक रहा था. कूची, रंग से पेंटिंग में जान आ गयी और वह खुद ही अपनी कहानी बयां करने लगी जैसे कागज में जान आ गयी हो. कहा जाता है कि एक तस्वीर और पेंटिंग हजार शब्दों के बराबर होता है. बच्चों द्वारा बनायी तस्वीर ऐसी ही थी.
कार्यक्रम में आदर्श सेवा संस्थान से लक्खी दास, एक अरविंदा विशेष रूप से उपस्थित थी. वहीं अल्पोना दास ने बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए काफी प्रोत्साहित करने का काम की. कार्यक्रम में रिंकू पॉल, उमेश दास, पिंटू दास, मीना, रानी मंडल, दिव्या हेंब्रम, दीपक, सोम कंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
लक्खी दास ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ जून तक चलेगा. छह जून को सिद्धो कान्हो बस्ती एक-दो, बिरसा आश्रम, दास बस्ती, गांधी बस्ती में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. सात जून को नदी की सफाई बच्चे करेंगे. कदमा के बाग ए बस्ती घाट के पास जेएनएसी की टीम के साथ मिलकर नदी किनारे सफाई अभियान चला कर नदी सफाई का संदेश बच्चे देंगे. नहीं आठ जून को आठ अलग अलग स्लम बस्तियों में नुक्कड़ का आयोजन बच्चे करेंगे. पर्यावरण विषय पर बच्चों ने पहले से नुक्कड़ की तैयारी कर ली है.