जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल सह कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय मनोज कुमार ने पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया और अपी की. कार्यक्रम में उपायुक्त सिंहभूम अनन्य मित्तल भी उपस्थित रहें व उन्होंने भी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का उत्साह वर्धन किया.
पर्यावरण की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित होकर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ एससी दास, कुलानुशासक डॉ एमए खान, कुलसचिव प्रो जयंत शेखर, वित पदाधिकारी डॉ पीके पाणी परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी, उपकुलसचिव एमके मिश्र, क्रिडा प्रभारी डॉ मनमथ नारायण सिंह, सीवीसी डॉ संजीव आनंद व एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता ने पौधा रोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाया कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर पौधा रोपण कर अपने परिसर को पर्यावरण प्रेमी एवं हरा भरा रखने के लिए प्रयासरत है.