जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बालीगुमा में करम आंखड़ा में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की अगुआई में जामुन और अमरुद का पौधा लगाया गया. मौके पर दीपक रंजीत ने बताया मैं अपने घर में हर साल 200-300 आम, अमरुद, जामुन, कुसुम, केंदु का पौधा उगाते है और मानसून के समय लगाते है. उन्होंने कहा कि पर्यवाराण संतुलन बने रहे यही हमलोगों का उदेश्य है. मौके पर दीपक रंजीत, लखु तंतुबाई, राजकिशोर, गौतम महतो, लक्ष्मण प्रसाद, राधेश्याम गोप, लखिंद्र तंतुबाई अन्य लोग उपस्थित थे.