- लावारिश शवों के अंतिम संस्कार की अनोखी पहल
- संस्था अंत्योदय एक अभियान ने वर्ष 2022 से शुरू किया लावारिश शवों का अंतिम संस्कार
जमशेदपुर.
अंत्योदय एक अभियान के द्वारा 216 शवो के आत्मा की शांति के लिए सामूहिक पिंडदान का आयोजन पार्वती शमशान घाट में किया गया. कार्यक्रम में पिंडदान के साथ-साथ इस कार्य में सहयोग करने वाले श्मशान घाट के कर्मचारियों को विधि व्यवस्था डीएसपी और जुगसलाई थाना प्रभारी ने अपने हाथों सम्मानित किया.
2022 गणेश चतुर्थी के दिन जुगसलाई निवासी पेशे से पत्रकार प्रवीण सेठी ने तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के साथ मिलकर अंत्योदय एक अभियान की शुरुआत की थी. दो वर्षों में प्रवीण सेठी और उनकी टीम द्वारा 216 लावारिस शवो का अंतिम संस्कार किया गया है.
व्हाट्सएप ग्रुप से मिलती है आर्थिक मदद
प्रवीण सेठी द्वारा अंत्योदय एक अभियान से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें लावारिस शवों की सूचना देने पर शहरवासी एक रुपये से लेकर हजारों रुपये तक का योगदान इस कार्य में करते हैं.
कराया गया पिंडदान
जितने भी अंतिम संस्कार अब तक किए गए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए हर पितृ पक्ष के अमावस्या वाले दिन पार्वती श्मशान घाट में सामूहिक पिंडदान किया जाता है. इसी क्रम में इस वर्ष भी सामूहिक पिंडदान कर्मचारियों का सम्मान और श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो और पार्वती श्मशान घाट के सचिव डीके भट्ट मुख्य रूप से मौजूद थे. पिंडदान के बाद इन्होंने इस कार्य में अपना योगदान देने वाले पार्वती श्मशान घाट के कर्मचारियों को सम्मानित किया.
श्राद्धभोज में शामिल हुए एक हजार लोग
पार्वती श्मशान घाट में 1000 लोगों के बीच श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया. मौजूद सभी लोगों ने संस्था अंत्योदय एक अभियान की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की. कहा कि इससे बढ़ कर कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है. लावारिश शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार, यह पहल ही अद्वितीय है.
ऐसे करें मदद
प्रवीण सेठी ने बताया कि शहर में जरूरत पड़ने पर लोग उनके व्हाट्सएप नंबर या कांटेक्ट नंबर 9204886232,7004813335 पर संपर्क कर इस कार्य में मदद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में पार्वती श्मशान घाट के द्वारा हमेशा उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है. मोक्ष वाहन प्रदान किया गया है और डीप फ्रीज प्रदान किया गया है. उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि इस सहायता के लिए कभी भी शहर वासियों से संपर्क कर सकते हैं. यह कार्य निशुल्क लावारिस शवो और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जा रहा है.