- कैंपस बूम झारखंड का पहला एजुकेशनल हिंदी न्यूज पोर्टल
जमशेदपुर.
कैंपस बूम झारखंड का पहला एजुकेशनल न्यूज पोर्टल है. यह एक मात्र न्यूज पोर्टल है जहां शिक्षा जगह से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से जगह दी जा रही है. इस पोर्टल का लाभ एक एक विद्यार्थी को हो, यही इसका उद्देश्य है. हम खबरों के साथ विद्यार्थियों के आंतरिक रचनात्मक, कलात्मक गुणों को मंच देने का भी काम कर रहे हैं. पोर्टल के चिल्ड्रन कॉलम से यह प्रयास समर इवेंट प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था. वहीं पोर्टल ने एक नया कॉलम जोड़ा है जिसका नाम राइटर कॉलम दिया गया है. इस कॉलम में हम वैसे लोगों को जगह देंगे, जो कहानी, कविता, लेख, ज्वलंत और समसामयिक विषयों पर विचार, समीक्षा लिखते हैं. आपमें से ऐसे कई लोग हैं जो कहानी, कविता, लेख लिखते हैं, लेकिन वह महज आपकी डायरी के पन्नों में बंद पड़ी रह जाती है. हम ऐसी ही डायरी के पन्नों को पलटने और उसमें छुपे खजाने को ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे. आप किसी भी शहर, राज्य, कस्बे, किसी भी जाति, धर्म, समुदाय के हो बेहिचक अपनी स्वरचित रचना कैंपस बूम के ऑफिसियल ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं.
ऐसे भेजे अपनी रचना
कैंपस अपने चिल्ड्रन कॉलम और राइटर कॉलम के लिए रचना आमंत्रित करता है. लेखक जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं वे चिल्ड्रन कॉलम और अन्य व्यक्ति राइटर कॉलम के लिए अपनी रचना भेज सकते हैं. कैंपस के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 8083757257 पर भेज सकते हैं. रचना के साथ आप अपनी एक तस्वीर (काला चश्मा पहनी तस्वीर स्वीकार नहीं होगा), नाम, पता, क्या करतें है जरूर लिखे, साथ अपना संपर्क और वाट्सएप नंबर भी लिखे. रचना के ऊपर यह जरूर लिखे कि आप किस कॉलम के लिए भेज रहे हैं. रचना टाइप किया होना चाहिए, अगर टाइप नहीं हो, तो साफ साफ अक्षरों में लिखी हुई होनी चाहिए. भाषाई और व्याकरणीय अशुद्वि न हो इसका खासा ख्याल रखा जाए.
सरकार या सरकार की योजना पर आलोचना, समालोचना, व्यंग्यात्मक रचना स्वीकार किए जाएंगे. व्यक्तिगत टिका-टिप्पणी, समाज में गलत संदेश देने वाले, विद्वेश फैलाने वाले, राष्ट्र और राजहित के खिलाफ लिखी गयी रचना स्वीकार नहीं होगी. किसी भी रचना को पोस्ट करने या न करने का अंतिम फैसला कैंपस बूम के पास होगा.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.