- जेंडर हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं वीमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम, क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत जमशेदपुर प्रखंड के चेसायर होम सुंदरनगर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सहभागिता समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दृश्य अदृश्य” सबकी गिनती एक समान “ जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान का संदेश दिया गया. इस अवसर पर दिव्यांग साथियों ने पोस्टर, गीत, डांस के द्वारा से अपनी अभिव्यक्तियों को व्यक्त व प्रदर्शित किया.
- परिवार व समाज के लोग हमें शामिल नहीं करते जिस वजह से हमें दूर कर दिया गया है.
- हमें भी इच्छा होती है कि कोई हम से दोस्ती करे, प्यार करें, हम से बात करे.
- सजने संवरने की बहुत इच्छा होती है पर परिवार के लोग मना करते हैं.
- विकलांग महिलाओं के लिए पर्याप्त सहायता सेवाएं उपलब्ध नहीं है उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
- शारीरिक हिंसा के साथ-साथ, विकलांग महिलाओं को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है। उन्हें अपमानित किया जाता है, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है और उन्हें अकेला महसूस कराया जाता है.
इस सहभागिता समारोह में पोटका प्रखंड की विकलांग साथी और उनके अभिभावक भी शामिल हुए उन्हें घर से बाहर निकल कर इतनी दूर आना बहुत अच्छा लगा वे बहुत खुश हुई. प्रतिगोगिता में चयनित प्रतिभागियों को संस्था द्वारा उपहार प्रदान किया गया. महिला कोषांग की सलाहकार अंजली बोस ने बताया हमें सभी को अवसर देना होगा ताकि उनकी प्रतिभाएं बाहर आए और रचनात्मक विचारों को मंच मिले. इस समारोह को सफल बनाने में युवा के सदस्यों एवं लीडर महिलाओं एवं सिस्टर ने सहयोग किया.