Campus Boom.
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), जमशेदपुर ने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 मनाया।
आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, जमशेदपुर चैप्टर के प्रशिक्षक के सहयोग से आयोजित यह समारोह 20 जून को शाम 4:00 बजे संस्थान के सभागार में तनाव प्रबंधन और जटिल कार्य वातावरण के लिए योग पर एक विशेष सत्र के साथ शुरू हुआ। इस सत्र में कार्यवाहक निदेशक डॉ. शिवप्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह और प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण उपस्थित थे।
प्रख्यात आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक, रीता मुखर्जी और मोक्षिता गौतम ने योग, ध्यान और माइंडफुलनेस की व्यावहारिक तकनीकों पर आधारित एक आकर्षक सत्र का संचालन किया।
21 जून 2025 को गोलमुरी और एग्रिको आवासीय परिसरों में सुबह-सुबह सामुदायिक योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें कर्मचारियों, शोधार्थियों, परियोजना कर्मचारियों और उनके परिवारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन बिस्वजीत भौमिक ने किया तथा इसमें रवि रंजन कुमार, श्री विषेक मिश्रा, परमार्थ सुमन, अभिषेक कुमार सिंह और अन्य लोगों ने सहज समन्वय स्थापित किया – जिससे समग्र कल्याण और सामूहिक सद्भाव के प्रति एनएमएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।