जमशेदपुर.
सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओं अभियान के तहत आज शहर के धातकीडीह स्थित राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने एक नयाब पहल की. जहां एक ओर सभी स्कूलों के शिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी सीटी बजा कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किए, वहीं पंकज कुमार ने स्कूल में पढ़ने वाली एक दिव्यांग छात्रा को सम्मान देते हुए उसके हाथों बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करा कर अभियान की शुरूआत किए. उनकी इस पहल की स्कूल प्रबंधन समिति के लोगों ने काफी सराहना की. वहीं अभियान के तहत शिक्षक और बच्चों ने धातकीडीह मेडिकल बस्ती, हरिजन बस्ती में सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओं अभियान को चलाया.
इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेदपुर तेजेंद्र कौर, संकुल साधन सेवी राजेश कर्मकार, कुमारी अनिता, पार्वती देवी, मनीषा मुखी, पूर्व मुखिया छोटेलाल मुखी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मुखी सहित विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. धातकीडीह हरिजन बस्ती और मेडिकल बस्ती में 99 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति समाज के लोग रहते हैं.