जमशेदपुर.
जमशेदपुर के सोनारी में आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी स्कूल के संचालन कमेटी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा ने स्कूल का संचालन कर रही पुरानी कमेटी से नई कमेटी को प्रभार दिलाने की मांग जिला के उपायुक्त, एसडीओ से की थी. इसके पूर्व नई कमेटी जब पुरानी कमेटी के पास प्रभार लेने गयी, तो पुरानी कमेटी के अधिकारियों ने प्रभार देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नई कमेटी और झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त, एसडीओ, एसएसपी को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी गयी. इसी संदर्भ में धालभूम एसडीओ कार्यालय से नोटिस जारी करते हुए नई और पुरानी कमेटी को तीन जुलाई को अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11.30 बजे दस्तावेज और कमेटी के बायलॉज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. नोटिस झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान कोल्हान प्रमंडल सदन ठाकुर, डॉक्टर मनोरंजन सिंह, बाबू लाल और कन्हैया लाल अग्रवाल को दिया गया है.
13 जून को पत्र लिख की थी शिकायत
सभा के कोल्हान प्रमंडल उप प्रधान सदन ठाकुर ने 13 जून को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त और एसएसपी को पत्रावार करते हुए शिकायत किया था कि आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी विद्यालय, साेनारी को झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा ने पुरानी संचालन कमेटी को प्रभार मुक्त करते हुए नई कमेटी को प्रभार दिया है. लेकिन पुरानी संचालन कमेटी के डॉक्टर मनोरंजन सिंह, बाबूलाल व कन्हैला लाल अग्रवाल द्वारा नई कमेटी को प्रभार नहीं दिया जा रहा है. प्रभार नहीं दिये जाने की जानकारी प्रतिनिधि सभा के रांची के सभा मंत्री पुर्णचंद्र आर्य ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एसएसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों को 12 अगस्त 2022 को ही पत्र के माध्यम से की थी. इसके बाद भी 16 मई 2023 को स्मार पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी. जिसके बाद एसडीओ धालभूम की ओर से दोनों पक्ष को तीन जुलाई को अपना अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.