जमशेदपुर.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मिथिलेश श्रीवास्तव ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिका और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में नशा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. कुछ लोग नशा का गलत अभिप्राय समझते हैं गलत मतलब निकालते हैं. वास्तव में वैसे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होते हैं, कायर होते है जो की विपरीत परिस्थिति में समस्याओं से जूझने और उस पर विजय पाने की जगह आसान तरीका नशा को अपना लेते और अपने जीवन का आज और भविष्य दोनों बर्बाद कर लेते है. वह खुद तो बर्बाद होते ही हैं उनके पीछे पूरा का पूरा परिवार बर्बाद होता है लेकिन वास्तव में देखा जाए तो मानव जीवन की सफलता बिना नशा का नहीं हो सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की मानव जीवन में पांच तरह का नशा होना अनिवार्य है.
– ईश्वर के चरणों के प्रति नशा
– मातृभूमि के प्रति नशा
– माता-पिता के चरणों के प्रति नशा
– गुरु चरणों के प्रति नशा
– अपने कर्तव्यों के प्रति नशा
मिथिलेश श्रीवास्तव ने आगे कहा कि उपरोक्त पांच महत्वपूर्ण स्तंभों के प्रति नशा को अपने जीवन में समाहित कर ले उस व्यक्ति का जीवन सफल हो जाएगा क्योंकि किसी भी व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण नहीं उसकी मृत्यु महत्वपूर्ण होती है और मृत्यु के बाद उसका यश, उसकी कृति, समाज के प्रति उसके जवाबदेही, ही रह जाता है जो की चिरकाल तक उसके मानव होने का परिचायक बनता है. आप सभी संपूर्ण मानव बनने का प्रयास करें ताकि यह बहुमूल्य जीवन जो की विधाता का वरदान अक्षरशः सफल हो.
कार्यक्रम में सुनील कुमार शुक्ला, मैरी ग्रेस लकड़ा, अर्चना दास, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, गौतम कुमार गोप ने भी संबोधित किया. बच्चों के द्वारा मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन दसवीं कक्षा की छात्रा अंजली श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन सुष्मिता गौर ने किया.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.