जमशेदपुर.
जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में सोशल साइंस मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने विभिन्न मॉडलों के द्वारा अपने रचनात्मक विचारों को साझा किया. चंद्रयान 3 मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अतिरिक्त इंडस वैली सिविलाइजेशन, इजिप्शियन सिविलाइजेशन, रोटेशन ऑफ अर्थ, इकोसिस्टम, सेक्टर ऑफ़ इंडियन इकोनामी, आदि मॉडलों ने सबको मंत्रमुग्ध किया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह के द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सीनियर और सीनियर सेकेंडरी के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया तथा उनके अभिभावकों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया. सभी अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा बनाए गए मॉडलों की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा विवेक विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया.