जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, योग शिक्षक सायन मंडल, विद्यालय के समस्त शिक्षक कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया. योग शिक्षक के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न योग क्रिया को किया. साथ ही कक्षा प्रथम से अष्टम तक के छात्रों को ऑनलाइन योग की विधियों को दिखाया गया व उन्हें भी घर में योग करने का निर्देश दिया गया.
प्रधानाचार्य ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि यूं तो योग हमारा अति प्राचीन हिस्सा रहा है परंतु यह यदा-कदा ही दिखाई देता था या लोगों को इसके महत्व की जानकारी नहीं थी. लेकिन विश्व स्तर पर योग की प्राथमिकता को स्थापित करने में हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे महज तीन महीने में विश्व के तमाम देशों ने इस प्रस्ताव को पारित किया. 21 जून 2015 को सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आज जीवन की भाग- दौड़ में हम अपने स्वस्थ्य पर ध्यान नही दे पाते हैं वास्तव में स्वस्थ शरीर ही सभी तरह के नीधियो की प्राप्ति की कुंजी है. योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है. मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है. विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला और स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है. यह केवल व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है. हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है.