जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज के भूगोल विभाग में आज एकेडमिक लेक्चर सीरीज 8 का आयोजन किया गया जिसमें मानव संसाधन के रूप में करीम सिटी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आलेय अली मुख्य वक्ता के रूप में रहे. स्वागत भाषण भूगोल विभाग की अध्यक्ष ऋतु ने दिया. लेक्चर का विषय प्राकृतिक भुगोल से अपक्षय के प्रकार और महत्व था. डॉ आलेय अली ने अपक्षय को मृदा निर्माण की प्रथम अवस्था बताया.
अपक्षय पृथ्वी की सतह पर चट्टानों और खनिजों के टूटने या घुलने की प्रक्रिया है. पानी, बर्फ, अम्ल, लवण, पौधे, जानवर और पर्यावरण के तापमान में परिवर्तन, सभी अपक्षय के कारक हैं. अपक्षय, चट्टान चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और तलछटी चट्टान , पुरानी चट्टान के अपक्षय उत्पादों से बनती है, जो पृथ्वी के अधिकांश महाद्वीपों और इसके समुद्र तल के अधिकांश हिस्से पर फैली है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने अध्यक्षीय भाषण दिया और डॉ आलेय अली को शॉल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. डॉ संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया