जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज (साकची कैंपस) में अन्य पाठ्यक्रमों के अलावा बीबीए की पढ़ाई भी इस नए सत्र से प्रारंभ हो रही है जिसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कोर्स (FYUGP) के तहत चार वर्षों का होगा जिसमें किसी भी बोर्ड से आईए/आईएससी/आई कॉम का कोई भी छात्र नामांकन करा सकता है. इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो. यह बातें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने महाविद्यालय के शिक्षकों की एक बैठक में बतायीं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के साथ साथ वोकेशनल कोर्सेज की तरफ भी मेरा विशेष ध्यान है क्योंकि आज के युग में पढ़ने पढ़ाने का उद्देश्य बदल चुका है. आज की शिक्षा तो ऐसी होनी चाहिए जिसमें ज्ञान के साथ साथ रोजगार की भी संभावनाएं हों. उन्होंने बताया कि हमने इसके लिए बहुत ही योग्य शिक्षकों की व्यवस्था कर रखी है और हमारा विशेष ध्यान इस बात पर भी है कि इस कोर्स के करने के बाद हमारे विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन भी सुनिश्चित हो सके. इस बैठक में बीबीए के इंचार्ज आफताब आलम ने रोजगार के क्षेत्र में संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस कोर्स को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया.