- ‘स्थिरता और पर्यावरण अनुकूल हाउसकीपिंग प्रैक्टिस’ विषय पर आयोजित थी प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता’ आयोजित की. यह प्रतियोगिता छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और उनकी कल्पना, आविष्कार और प्रेरणा को पंख देने के लिए आयोजित की गई थी. यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की उन्नति के बारे में थी. छात्रों को सौंपा गया विषय ‘स्थिरता और पर्यावरण अनुकूल हाउसकीपिंग प्रैक्टिस’ था.
प्रतियोगिता के निर्णायक कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता थे. इंस्टिट्यूट की निदेशक अनुपा सिंह, प्रिंसिपल पिंकी सिंह, सहायक प्रोफेसर दीपिका भारती, सपना कुमारी रॉय और भबतारण भकत ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का मूल्यांकन करने में डॉ. दारा सिंह गुप्ता की सहायता की.
प्रत्येक छात्र ने सराहनीय कार्य किया और प्रतिस्पर्धा के स्तर को ऊपर उठाया. थीम स्ट्रीम की रचनात्मकता और प्रभावशीलता के आधार पर जज द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई.