जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाई गई. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर भारत के प्रति दोनों विभूतियों द्वारा किए गए योगदान को याद किया और उनके पद-चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया कार्यक्रम की समाप्ति पर विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और शिक्षकेतर कर्मचारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार प्रकट किया.