- कोल्हान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में लिया गया निर्णय
- छह माह पूर्व से दीक्षांत समारोह को लेकर हो रही थी बैठक, राष्ट्रपति के आने की कही जा रही थी बात
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को लेकर छह माह से चल रही तैयारी पर अब आयोजन तारीख की मुहर लग गयी है. पूर्व कुलपति डॉ प्रो गंगाधर पांडा से शुरू हुई बैठक व तैयारी को मंगलवार को वर्तमान कुलपति सह कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार ने अमलीजामा पहना दिया. मंगलवार को प्रभारी कुलपति मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. वहीं जानकारी दी गयर कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे. कार्यक्रम का आयोजन विवि सभागार में किया जायेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के शामिल होने की संभावना है. विवि प्रशासन उन्हें आमंत्रित करेगा.
38 गोल्ड मेडल और 17 पीएचडी शोधार्थियों को किया जायेगा सम्मानित
इस बार कुल 38 विभिन्न विषयों के गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा 17 पीएचडी शोधार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को कमेटी बनाकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम की सूची जल्द ही जारी करने की बात कही गयी है.
मेडल पर असली सोने की चमक
कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से छठवें दीक्षांत समारोह में सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी शोधार्थियों को असली सोना देकर सम्मानित किया जायेगा. नौ ग्राम वजन वाले सोने का मेडल गोल्ड मेडलिस्ट दिया जायेगा. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पिछले छह माह से दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है. पूर्व कुलपति डॉ गंगाधर पांडा के कार्यकाल के दौरान दीक्षांत समारोह को लेकर सभी मेडल की खरीदारी हो चुकी है. बैठक में कुलपति के अलावा कुलसचिव जयंत शेखर, संस्थापक सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला, जेबी तुबिद, डॉ पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ विष्णु सिन्हा के अलावा काफी संख्या में सिंडिकेट सदस्य उपस्थित थे.
विश्वविद्यालय में बनेगा इंडोर स्टेडियम
सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा विवि की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का भी निर्माण होगा.