जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में होली उत्सव पर होली मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में इंस्टिट्यूट के सभी छात्र छात्रों ने विभिन्न नृत्य संगीत के माध्यम से कार्यक्रम को रंगीन कर दिया. कार्यक्रम में रंग साथ साथ छात्र – छात्रों ने फ़ूड स्टाल लगाके सभी छात्र, छात्रों और एमबीएनएस परिवार सुरुचि भोज का आनंद लिया. इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अनुपा सिंह और विवेक सिंह, मार्केटिंग हेड मुकेश कुमार सिंह, उपदेशक प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह, एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, राजेश्वर वर्मा, दीपक सिंह और शिक्षा विभाग के छात्र-छात्रों आदि शामिल हुए.