जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय परिसर में जेनिथ टीम (सदस्य, क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया) द्वारा सभी के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया और मेडिकल सलाह का लाभ उठाया.
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. जिसमें शहर के जाने माने डॉ सतेंद्र सिंह (जनरल फिजिशियन), डॉ अभिषेक कुमार सिंह (दंत चिकित्सक) ओर कमलेश कुमार की टीम मौजूद थी.
विद्यालय प्रांगण में आए हुए अभिभावकों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों का सफलता पूर्वक स्वास्थ्य-परिक्षण किया गया. जांच शिविर में रक्तचाप, दंत विकार और लगभग सभी प्रकार की जांच की गई एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह भी दी गई.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए जेनिथ टीम, सभी चिकित्सकों, एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा उनके कार्य की सराहना की.