पिपरवार.
पिपरवार क्षेत्र के बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है क्योंकि 14 नवंबर को उनका जन्मदिन है. नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे और उनको देश का भविष्य मानते थे इसलिए उनके जन्मदिन को देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.
प्राचार्य के द्वारा सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच मिठाई वितरित किया. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थिति रहे.