- झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय में पढ़ रहे 460 छात्रों का समूह पहुंचा राष्ट्रपति भवन
जमशेदपुर.
झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय में पढ़ रहे 460 छात्रों (ईएमआरएस) को शैक्षणिक भ्रमण पर राष्ट्रपति भवन पर ले जाया गया. यह कार्यक्रम जनजातीय मंत्रालय और राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) के द्वारा तत्वाधान में आयोजित की गयी. छात्रों के साथ एकलव्य विद्यालय के 40 शिक्षक भी इस भ्रमण पर आए हुए हैं.
इस दौरान सभी छात्रों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर संवाद किया. इस अवसर केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री बिन्देश्वर टुडू उपस्थित रहें. अपने भ्रमण के दौरान छात्रों ने अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय और पुस्तकालय का दौरा किया.
अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को 23 अगस्त को देश के संसद में भी जाने का मौका मिलेगा, जहां पर वे संसदीय प्रणाली और वहां की कार्यपद्धति को देखेंगे और समझेंगे. साथ ही उन्हें यह जानने का अवसर मिलेगा कि संसद कैसे काम करता है और संसद की क्या-क्या जिम्मेवारी होती है.
एकलव्य विद्यालयों के छात्र समुदाय के लिए यह कार्यक्रम एक अलग अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें उन्हें काफी कुछ सिखने और समझने को मिलेगा, वहीं छात्रों का समग्र विकास हो, उन्हें एक बेहतर मंच मिले जिससे उनपर बेहतर प्रभाव पड़े, इस यात्रा का यही उद्देश्य है.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.