Campus Boom.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। बाल मेला का आयोजन भी विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया था। मेले का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सिमरन सिन्हा के करकमलो द्वारा हुआ।
विद्यालय के सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बच्चों, अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर हम चांद और मंगल पर पहुंच चुके हैं तो इसके नीव रखने वाले आधुनिक भारत के जनक जवाहरलाल नेहरू है। इनके दूर दृष्टि सोच के कारण ही आज भारत विकासशील देश से विकसित देश की तरफ तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाये गए थे। विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए खेलकूद का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। बच्चे, अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मेले का भरपूर आनंद लिये। कार्यक्रम का संचालन अर्चना दास एवं धन्यवाद ज्ञापन सिमरन सिन्हा ने किया।

