Campus Boom.
बाल ज्ञान पीठ स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बाल मेला का सफल आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों की खुशियाँ, रचनात्मकता और उत्साह से वातावरण जीवंत रहा। अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बनाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा दास, विधायक – पूर्वी सिंहभूम रहीं, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की प्रशंसा की।
विद्यालय के चेयरमैन राकेश्वर पांडेय, सचिव रवींद्रनाथ तिवारी, प्रशासक सुरेन्द्र सिंह, सलाहकार पुष्पा सिंह तथा विद्यालय का पूरा स्टाफ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्राचार्या पी. पुष्पलता ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों और पूरे विद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है।

