Campus Boom.
बिहार साहित्य महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित *”मिथिला मचान” जो पटना के विद्यापति भवन में आयोजित हुआ जो बहुत ही कामयाब रहा।
जिसमें चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंजू झा, सचिव जयदेव मिश्र और जमशेदपुर से पधारे अजय मुस्कान शामिल हुए. जिन्होंने मैथिली साहित्य पर अपना विचार रखा.
सत्र के दूसरे भाग में मैथिली वंदना, मैथिली नृत्य, मैथिली नाटिका के साथ कवि सम्मेलन का आरम्भ हुआ। मैथिली में मिथिली की बातें आधारित सम्पूर्ण कविता पाठ हुआ। जिसमें जमशेदपुर से पधारे अजय मुस्कान, बेगूसराय से डाॅ अभिषेक मिश्रा, सीतामढ़ी से शिशिर झा की भी प्रस्तुति सम्मेलन को ऊचाई प्रदान की। श्रोतागण की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता की गवाही रही। हमेशा की तरह रवि श्रीवास्तव और हिमांशु मिश्रा लगातार सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम ने और धन्यवाद कमल जी ने किया।