सिदगोड़ा में लगाए गए पौधे
जमशेदपुर.
टाटा स्टील सिक्युरिटी एवं फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से स्वयंसेवा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर एक हजार पौधे लगाये गए और संकल्प लिया गया कि इन सभी पौधो का संरक्षण और संवर्धन विभाग के स्वयं सेवकों द्वारा किया जाएगा. समय समय पर वरिष्ठ पदाधिकारी इस स्थल पर पहुंच कर पौधों की निगरानी कर आंकलन करेंगे. संकल्प लिया गया कि ये पौधे जब तक दस फिट के नहीं हो जाते इनका देखभाल हम सबको मिलकर करते रहना है. आज सुबह लगभग छः बजे एक सौ की संख्या में सदस्य फायर एंड सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर में एकत्रित हो कर एक साथ सिदगोड़ा पहुंचे अर्वन सर्विसेस विभाग की ओर से बस की व्यवस्था की गई थी. यहां पहुंचने के सभी सम्मानित सदस्यों को पांच टुकड़ियों में बांट कर पौधा लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ प्रत्येक टीम को दो सौ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया और जो टीम सबसे बेहतर, अनुशासित और जल्दी पौधे लगाएंगे उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त होगा.
इस कार्य के सफल संपादन के लिए विभागीय हेड शेखर किशोर प्रसाद, राकेश जोशी, हिमांशु भूषण, कमलेश कुमार सिंह, कृष्णा पांडेय और ब्रजेश पटेल को जिम्मेदारी दी गई.
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथी चीफ सिक्युरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि हमे अपने काम के अलावा सामाजिक दायित्वों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इस तरह के आयोजन हमें आत्मसंतुष्टि प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि ये एक टीम वर्क का उदाहरण है जहां सभी ने मिलकर रिकॉर्ड समय में 1000 पौधों का रोपण किया. ये फायर और सिक्योरिटी विभाग के लिए गर्व का विषय है.
सभा को जेडीसी के उप सभापति निलेश कुमार जी ने संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक रहने की जरूरत है,और ऐसे प्रयासों में भागीदार बनने की भी आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन शाहनवाज ने किया.
इस कार्य में मुख्य रुप से गजेन्द्र साहू, रतन झा, मुकेश कुमार, संतोष,सुजीत, एपी झा, आशीष भट्टाचार्य, रेखा रानी अमित शर्मा, जीआर वर्मा, अनील शर्मा, अबरारुल हक, रघु प्रधान, अजीत कुमार, बीके मिश्रा अन्य उपस्थित रहे.