- विवेक विद्यालय में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अभियान का बुधवार को हुआ था शुभारम्भ
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे सुरक्षा जागरूकता साप्ताहिक अभियान के दूसरे दिन टाटा पावर के सुरक्षा विशेषज्ञों तथा अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अग्नि, बिजली एवं अन्य सभी प्रकार की घटनाओं तथा उनसे बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया. अग्निशमन टीम ने बच्चों को लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले अग्निशामक यंत्रों की प्रयोगविधि सिखाई.
बुधवार को हुआ शुभारम्भ
सुरक्षा जागरूकता साप्ताहिक अभियान का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य अवधेश सिंह ने बुधवार को किया था. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को विभिन्न सुरक्षा नियमों से अवगत कराना, सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करना है.
कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा सुरक्षा गीत की प्रस्तुति हुई. सीनियर विभाग के बच्चों द्वारा सुरक्षा नियमों की थीम पर भाषण एवं अनुच्छेद वाचन की प्रस्तुति हुई जिसकी सभी ने प्रशंसा की. विद्यालय द्वारा आयोजित इस साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत पूरे सप्ताह विद्यार्थियों द्वारा स्किट, नुक्कड़ नाटक, लघुनाटिका, स्लोगन लेखन, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आदि के माध्यम से समाज के लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने आत्म सुरक्षा के प्रति सजग रहने पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय की नई पीढ़ी सुरक्षा नियमों के महत्व एवं उनके अनुसरण से होने वाले लाभों से अनभिज्ञ है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की खबर आती है. विवेक विद्यालय के छात्रों ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने के क्रम में सुरक्षा सप्ताह के आयोजन द्वारा एक उत्कृष्ट प्रयास किया है. प्राचार्य अवधेश सिंह ने टाटा पावर और अग्निशमन विभाग को बच्चों के लिए इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित रहने एवं दूसरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की सलाह दी.