जमशेदपुर.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज जूलॉजी विभाग पीजी सेमेस्टर एक की छात्रा पूजा कुमारी को राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ट मौखिक प्रस्तुतीकर्ता (बेस्ट ओरल प्रजेन्टेटर) का पुरस्कार दिया गया. रांची यूनिवर्सिटी रांची के आइक़्यूएससी और डिपार्टमेंट of जूलॉजी की ओर से 25-26 को दो दिवसीय क्लाइमेंट चेंज, चैलेंजेस एंड अपॉर्चूनिटी विषय पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें देशभर के अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
यह पुरस्कार वीसी रांची डॉ अजीत कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया. मौके पर कुलपति श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय,
बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. एसके त्रिगुण, आईएफएस सेवानिवृत्त डॉ उमा शंकर सिंह, सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्राणीशास्त्र डॉ.तुलस्यान, यूनिवर्सिटी एचओडी जूलॉजी आरयू डॉ बीके सिन्हा उपस्थित थे.
विभागाध्यक्ष और प्राचार्या ने दी बधाई
पूजा की इस सफलता पर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति सोरेन ने को शुभकामनाएं दी वहीं साथ ही प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है और कहा है कि यह पूरे कॉलेज के लिए उपलब्धि है.