जमशेदपुर के सुंदरनगर में हुई बैठक
जमशेदपुर.
जमशेदपुर का सुंदरनगर में महिला कल्याण समिति की ओर से क्लीन एयर झारखंड का बैठक आयोजित की गई.इस बैठक का आयोजन आदर्श सेवा संस्थान तथा महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में की गई. बैठक का उद्देश्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम को लेकर जन चेतना का विस्तार और जन भागीदारी को बढ़ाना था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सामाजिक क्षेत्र के कई वरिष्ठ साथी इस बैठक में शामिल हुए. परिचय देते हुए सभी ने अपने संस्था द्वारा संचालित कार्यों को बताया तथा ये कार्य वायु प्रदूषण को कैसे नियंत्रित करती है यह भी बताया गया.
डॉ निर्मला शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए कहा गया कि हमारा ध्यान सतत विकास की ओर ज्यादा होना चाहिए, कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है. जन भागीदारी को बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा जमशेदपुर शहर देश के सबसे प्रदूषित सौ शहरों में शामिल है, इसलिए हमें एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए. असर के साथी प्रतीक द्वारा यह बताया गया कि क्लीन एयर हब का काम कई राज्यों में चल रहा है तथा जमशेदपुर शहर में भी इस पर कार्य करने की आवश्यकता है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा हम हवा के प्रदूषण को समझ पाएंगे तथा मेरे शहर का हवा मेरे लिए कितना स्वच्छ या प्रदूषित है वह आंकलन कर सकेंगे. बैठक में शहर के लगभग 20 संस्थाओं से 50 साथी उपस्तित हुए. आगामी कार्यक्रम को बताते हुए कहा गया कि नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत जो काम हो रहा है उसे समझना तथा अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना, जन भागीदारी को बढ़ाना, शिक्षण संस्थानों में जागरूकता करना तथा वायु के प्रदूषण को आंकलन करना एवम क्लीन एयर हब जमशेदपुर का निर्माण करते हुए इस प्रक्रिया को विस्तार करना. कार्यक्रम में अंजली बोस, शांति घोष, चंदन जयसवाल, बरनाली, प्रभा जयसवाल, विक्रम झा, रीता पात्रो , सुस्मृति बासु, बेबी, लक्खी दास, निजाम आदि साथियों की अहम भागीदारी रही। चंदन जयसवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बैठक को समापन किया गया.