जमशेदपुर.
मानगो स्थित जेकेएस महाविद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने की और संचालन प्रो जी रमा ने किया. प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सिखों के दसवें अंतिम गुरु गोविंद सिंह के व्यक्तित्व और उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने देश के महान पुरुषों और धर्म गुरुओं का केवल सम्मान ही नहीं बल्कि उनके आदर्शों से जीवन को सजाना भी चाहिए.
अंत में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो लक्ष्मी मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की. इस अवसर पर डॉ एसके सिन्हा, डॉ बी महतो, प्रो एससी गोराई, प्रो रिंकू कुमार, प्रो अनिता देवगम एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में अवधेश पांडेय, मुकेश शर्मा, शंकर रजक और विद्यार्थी मौजूद थे.