- झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण के पति है उपेंद्र शरण
- पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और भाजपा नेता अंकित आनंद ने जताया शोक.
जमशेदपुर.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अध्यक्ष राजीव शरण के पिता और झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण के पति उपेंद्र शरण का निधन रविवार शाम को हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. टाटा मोटर्स अस्पताल में एडमिट थे. अस्पताल मे ही उन्होंने रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली. दिवंगत उपेंद्र शरण भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत थे और वर्तमान में सामाजिक सेवा कार्य से जुड़े थे. वे अपने पीछे पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. स्व उपेंद्र शरण के निधन से शोक की लहर है. भाजपा के वरीय नेताओं ने दुख जताते हुए पारिवार को इस दुख की घड़ी मे सांत्वना देते हुए इस दुख को सहने की प्रार्थना ईश्वर से की है. पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और भाजपा नेता व पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए दुख प्रकट किया है.
सोमवार को अंतिम संस्कार
स्व उपेंद्र शरण का अंतिम संस्कार सोमवार को भुइयाडीह स्थित बुर्निंग घाट पर किया जायेगा. अंतिम यात्रा उनके टेल्को स्थित रोड नंबर 7, k3,74 टेल्को क्वार्टर से दोपहर 12 बजे सुवरणरेखा बुर्निंग घाट के लिए निकलेगी.