Campus Boom, Central Desk.
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी कर सकता है. हालांकि मार्च के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी होने की बात कही जा रही थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर पंजीकरण के माध्यम से यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. जून चक्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 10 से 21 जून, 2024 के लिए निर्धारित है. इस रिपोर्ट में हम आपको यूजीसी परीक्षा और उसके मायने के बारे में विस्तार से बताएंगे. पहले पढ़िए आगे क्या होने वाला है, इसी रिपोर्ट में पढ़िए यूजीसी नेट है क्या और कौन इस परीक्षा देने के लिए पात्र है.
नया होगा इस वर्ष पैटर्न
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस बार नवीनतम यूजीसी नेट पाठ्यक्रम और पैटर्न से गुजरना होगा.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जून 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 अपैल 2024 में जारी किया जाएगा. एनटीए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट ऑनलाइन फॉर्म 2024 जारी करेगा. यूजीसी नेट परीक्षा 531 केंद्रों पर 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा 10 से 21 जून, 2023 के बीच आयोजित होने वाली है.
क्या है यूजीसी नेट
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या ‘यूजीसी नेट’ भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है. ये स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश के लिए होती हैं. इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2009 के दिशानिर्देश के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कॉलेजों में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य कर दिया है.
व्याख्याता (लेक्चररशिप) के लिए आयु सीमा नहीं रखी गई है, जेआरएफ के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अभी तक अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं थी लेकिन अब इसके लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित कर दी गयी है. अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण नीति के तहत आयु सीमा में छूट दी जाती है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य है, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं.
विषय चयन
नेट में पोस्ट ग्रेजुएट के विषय के साथ ही परीक्षा में शामिल हुआ जा सकता है. यूजीसी के आर्ट्स विषयों में मास्टर डिग्री के कुल 94 विषयों को नेट में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है. विषयों की पूरी सूची की जानकारी भी www.ugc.ac.in/www.cbse.nic.in पर लॉग इन करके ली जा सकती है. इनमें विदेशी भाषा को भी शामिल किया गया है.
परीक्षा के बारे में जाने
नेट में दो पाली में कुल दो पेपरों की परीक्षा आयोजित की जाती है. प्रथम पेपर सामान्य समझ बोध पर आधारित क्वालिफाइंग नेचर का होता है. प्रथम पेपर में कुल 100 अंकों के 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें टीचिंग एप्टीट्यूड तथा जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों के ही मेरिट लिस्ट निर्धारित करने वाले अन्य एक पेपर जांचा जाता हैं. यूजीसी ने क्वालिफाइंग पेपर में 40 प्रतिशत अंकों की प्राप्ति की अनिवार्यता तय की है. दूसरा पेपर भी वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है. इसमें विषय से संबंधित कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है.
नोट : अगली कड़ी में पढ़े नेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें.