- सोनारी में सुअर के अध कटे शरीर को लेकर भय का माहौल, लोगों को शक तेंदुआ ने सुअर को मारा, वन विभाग अभी कर रहा जांच
- पहले वन विभाग की ओर से तेंदुआ के बायोडायवर्सिटी पार्क में होने की पुष्टि की गई, अब अधिकारी दे रहे आशंकित बयान
जमशेदपुर.
सरायकेला के गम्हरिया, आदित्यपुर के बाद जमशेदपुर शहर में तेंदुआ के होने का मामला खूब चर्चा में हैं. तेंदुआ की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा और कदमा के बायोडावर्सिटी पार्क के गार्ड के मोबाइल में कैद तो हो गई, लेकिन अब तक वन विभाग की नजर और पकड़ से तेंदुआ बाहर है. गुरुवार रात को कदमा के बायोडायर्वसिटी पार्क में तेंदुआ के होने का वीडियो सामने आते ही जांच के बाद वन विभाग ने पार्क में तेंदुआ के होने की पुष्टि करते हुए अलर्ट जारी कर दिया.
इधर शनिवार दोपहर को जमशेदपुर वन प्रमंडल के अधिकारी और वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से आए एक्सपर्ट शहजाद आलम ने मामले को आशंकित करार दिया है. एक न्यूज चैनल को दिए बयान में बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचे एक्सपर्ट ने कहा कि अब तक तेंदुआ के पार्क में होने के कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं. हालांकि उन्होंने जांच और खोज जारी होने की बात भी कही गई है.
सोनारी में सुअर का मिला अध कटा शरीर
शनिवार की दोपहर जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में एक सुअर का अध कटा शरीर मिला. सूअर का पिछला हिस्सा कमर से गायब है जब कि कुछ दूरी पर पैर का हिस्सा गिरा पड़ा था. हालाकि सुअर का शरीर जिस तरीके से कटा है उससे यह तय नहीं होता है कि तेंदुआ ने हमला किया होगा. हालांकि वन विभाग ने सुअर के अध कटे शरीर को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. इस संबंध में कुछ सीसीटीवी फूटेज भी सामने आये हैं. हालांकि उससे यह साफ नहीं हो रहा है कि फूटेज में दिख रहा जानवर तेंदुआ ही है.