- चिंता की बात: नदी पार कर बस्ती और कॉलोनी क्षेत्र होते हुए बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचा होगा तेंदुआ
- कुछ भी (मांस) खाने का आदी तेंदुआ शहरी क्षेत्र में भी आसानी से छुप कर गुजार सकता है कुछ दिन
- छुप कर रहने में सबसे ज्यादा माहिर होता है तेंदुआ
- वीडियो में देखे तेंदुआ की गतिविधि
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आयी है. पार्क में तेंदुआ के होने की पुष्टि जमशेदपुर वन प्रमंडल और जिला प्रशासन ने किया है. मालूम हो कि पिछले 10 दिनों तक सरायकेला के आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया, छोटा गम्हरिया के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ की गतिविधि देखी गई थी. इधर होली के बाद फिर से तेंदुआ के होने की पुष्टि हुई है. आदित्यपुर-गम्हरिया से कदमा आने के लिए बीच में खरकई नदी को पार कर आने की आशंका जताई जा रही है. इधर सुरक्षा के मद्देनजर बायोडायवर्सिटी पार्क व आसपास के पार्क को बंद रखने का आदेश दे दिया गया है. तेंदुआ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए वन विभाग, टाटा स्टील सुरक्षा और जुस्को की टीम लगी हुई है. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
सिक्यूरिटी गार्ड ने देखा, हिम्मत कर बनाया वीडियो
https://www.facebook.com/reel/444236968169466
बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ को गुरुवार शाम 7.30 से 8 बजे के बीच देखा गया था. बी शिफ्ट में तैनात गार्ड ने तेंदुआ को पार्क में घूमता हुआ देखा. चुकी हाल ही में गम्हरिया में तेंदुआ के होने की खबर चल रही थी, इसलिए उसे थोड़ी भी देरी नहीं की और अजीब से जानवर को पार्क देख कर उसका वीडियो बनाया और बाद में इसकी पुष्टि हुई कि वह तेंदुआ ही है. इसके बाद उसने अपने वरीय और जुस्को के अधिकारियों को सूचना दी.
एक्सपर्ट से समझे
वन्य जीव विषय पर वर्षों से कार्य कर रहे एक्सपर्ट सह पत्रकार (नई दिल्ली) सुबोध मिश्रा का कहना है कि तेंदुआ एक रात में 25 किलोमीटर तक की सफर तय कर सकता है. पेट भरे रहने पर वह अपने सुरक्षित क्षेत्र में छुपे रहना पसंद करता है. तेंदुआ अन्य वन्य जीवों के मुकाबले छुपने में सबसे ज्यादा माहिर होता है. भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी लेने के बाद सुबोध मिश्रा ने बताया कि वह नदी पार के आया होगा. नदी की ओर कोई बड़ा नाला निकलता होगा, जिसके माध्यम से वह आसानी से बस्ती, कॉलोनी में प्रवेश किया होगा. उन्होंने बताया कि जिस बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखा गया है, उसके अंदर से भी कोई न कोई नाला बाहर की ओर निकलता होगा, जिस रास्ते ही वह अंदर प्रवेश किया होगा.
कुछ भी खा कर गुजारा कर लेता है तेंदुआ
एक्सपर्ट सुबोध मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ कुछ भी खा कर यानी किसी भी जीव जंतू का मांस खाकर गुजारा कर सकता है. वह मनुष्य ही नहीं अन्य जंगली जानवर के अलावा मुर्गा, पक्षी यहां तक की चूहा भी उसके आहार में शामिल है. इसलिए तेंदुआ शहरी क्षेत्र में भी कई दिनों तक छुप कर रह लेता है और अपने भोजन की व्यवस्था कर लेता है.
सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को सहयोग करें
दिनांक 29.03.2024 को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेन्दुआ देखा गया है, जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में तेन्दुआ से जान-माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की गई है:-
(1) बच्चों को घर के बाहर अकेले न छोडें।
(2) रात्रि के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में निकलें।
(3) मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जायें।
(4) मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें।
5) अपने पालतू जानवरों को घर से बाहर अकेले न छोड़ें।
6) झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकले।
7) अपने घरों के आस-पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है।
8) घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें।
9) नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें।
10) किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें एवं वन विभाग से अविलंब सम्पर्क करें।
किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो, तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नंम्बर पर संपर्क कर जानकारी साझा करें
- 8987790334, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर वन प्रमंडल
- 9771283269, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, मानगो वन प्रक्षेत्र
- 18003456486 (हेल्पलाईन नम्बर) जमशेदपुर वन प्रमंडल कार्यालय