जमशेदपुर.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरियारा नीमडीह में छात्र-छात्राओं की पहल पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति एवं दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. दशम की छात्रा वर्षा दास ने शिक्षकों को तिलक लगाया और चरण वन्दन किया. कार्यक्रम की शुरूआत घनश्याम दास और छितिज दास की टीम द्वारा गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु – जागरण मन्त्र से हुआ.
विद्यालय की प्राचार्या भवानी रानी महतो ने बच्चों को अपने शिक्षकों ,बडों का सम्मान और उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही. नवम के छात्र जयदीप और जगदीश ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किये. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा संथाली नृत्य, बांग्ला गान, हिंदी लोक गीत अन्य की अनुपम प्रस्तुति की गई.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाली छात्राओं में सुमित्रा, पूजा, प्रिया, भाषा, अनामिका, अंबिका, शिवानी, राधिका, सुहाना, लक्खी, पूनम, पूजा लोहार, संगीता, शान्ति, असीमा, वर्षा गोप, वासन्ती, दुर्गा, पूर्णिमा, मैना, विनोता, सेराली, अंकिता एवं अन्य प्रमुख थे. इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिह द्वारा बाल विवाह से जुडी लघु नाटिका की सराहनीय प्रस्तुति हुई. जिसमे अनीता, भानुमति, पार्वती,सरस्वति, दीपाली अन्य का अनुपम अभिनय रहा. शिक्षिका प्रियंका हाइबुरु ने अनुशासन देखने के लिए पूर्ण चन्द्र रजक, पवित्र महतो को कार्यक्रम तैयारी संचालन में राज किशोर सेठ, सुगी मार्डी, निम्मी सोरेन, कार्तिक महतो को एवं सभी बच्चों को कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दिया एवं उनका धन्यवाद किया.
इस अवसर पर शिबू महतो , यूपी सिन्हा, दिलिप सिंह, लिपिक राम शरण सिंह, विद्यालय संयोजिका, प्रबंध समिति के वर्तमान सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दशम के छात्र एवं विद्यालय के प्रधानमंत्री बाब्लु हांसदा ने किया.