जमशेदपुर.
विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर के विद्यार्थियों ने स्पोर्टन एकाडमी, चेन्नई द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता में फिर एकबार अपना परचम लहरा कर विद्यालय का नाम पूरे शहर, राज्य तथा राष्ट्र में रौशन किया है. कक्षा 8वीं की आस्था कुमारी ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं और कक्षा चौथी के जयदीप पाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया है.
स्कूल के विद्यार्थियों की इस सफलता से प्राचार्य, शिक्षक और प्रबंधन के लोग काफी खुश हैं. विवेक विद्यालय के छात्र अनरवत अंतराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं. प्राचार्य अवधेश सिंह ने दोनों ही विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया.
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को पठन पाठन के साथ साथ गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में भी रुचि बढ़ाने और आस्था और जयदीप जैसे छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी. उन्होंने विजेताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. भविष्य में इसी प्रकार परिश्रम करते रहने की सलाह दी और छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी.