- कैंपस बूम ने सिपाही बहाली के लिए दौड़ परीक्षण में हुए मौत और अभ्यार्थियों के बेहोश होने का उठाया था मुद्दा
जमशेदपुर.
22 अगस्त 4 सितंबर तक चलने वाले झारखंड उत्पाद विभाग सिपाही बहाली परीक्षण को स्थगित कर दिया गया. 3, 4 और 5 सितंबर की दौड़ अभी बाकी थी. लेकिन सोमवार देर शाम झारखंड सरकार पुलिस मुख्यालय की ओर से नोटिस जारी कर सूचना दी गई है. मालूम होगी राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चल रही दौड़ परीक्षण में अब तक 9 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है, जबकि हर दिन 100 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों की बेहोश होने की घटना घट रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी रोष जताते हुए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसका नतीजा परीक्षा को रद्द करने का फैसला सरकार को लेना पड़ा.
कैंपस बूम नहीं उठाया था सबसे पहले मुद्दा
सिपाही बहाली दौड़ परीक्षण के दौरान अभ्यासन की मौत और बेहोश होने का मामला सबसे पहले कैंपस बूम ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. 30 अगस्त को ही कैंपस बूम न्यूज़ पोर्टल में इस खबर को लिखा गया था. खबर में इस बात को प्रमुखता से उठाया गया था कि अभ्यर्थियों की मौत के मामले में जांच क्यों नहीं हो रही है. डॉक्टर से हुई बातचीत के आधार पर दौड़ के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा नशीली दवा और अत्यधिक ऊर्जा देने वाले पेय पदार्थ लिए जाने के मुद्दे को उठाते हुए जांच की बात लिखी गई थी.