जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में पिछले एक सप्ताह से चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान का समापन हुआ. इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन भांति-भांति के क्रियाकलाप एवं प्रतियोगिताएं जैसे चित्रांकन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, जागरूकता रैली, आदि का अयोजन किया गया था, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया.
सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों सह नागरिकों को नशा मुक्त जीवन यापन करने के लिए जागरूक करना था. प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि आज के समय में समाज को नशा मुक्त बनाना एक चुनौती है जिसको सफल बनाने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं.
इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना तथा नशे की लत से होने वाली हानियों से समाज के लोगों को अवगत कराना है. उन्होंने सभी को नशामुक्त जीवन यापन करने तथा नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह देते हुए इस साप्ताहिक अभियान के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया एवं सभी के स्वस्थ रहने की कामना की.